
भाजपा ने बाडाहाट नगर पालिका परिषद में पार्टी प्रत्याशी की जीत को जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। लगातार दूसरे दिन भी भाजपा ने अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट के लिए ज्ञानसू क्षेत्र में घर-घर वोट मांगे। इस दौरान भाजपा ने विकास के नाम पर मतदान की अपील की। साथ ही क्षेत्र में सीवर लाइन, स्ट्रीट लाइट, नाली निर्माण, जलभराव की निकासी को ठोस योजना बनाने तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति का भरोसा दिया। भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने कहा कि ज्ञानसू के कडोला से हनुमान मंदिर होते हुए मनेरा खेल स्टेडियम और केंद्रीय विद्यालय जाने वालों के लिए सुरक्षित मार्ग बनाया जाएगा।
इसके अलावा प्रकाशनगर, आनंद नगर, विजयनगर, आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर वोट मांगे। इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, पूर्व विधायक स्व0 गोपाल रावत की धर्मपत्नी शांति रावत, विजय संतरी, लोकेंद्र बिष्ट नागेंद्र चौहान, जगमोहन रावत, हेमराज निजोन, अरविंद बिष्ट, निवर्तमान प्रमुख विनीता रावत, सविता भट्ट, विजय बहादुर सिंह रावत, नत्थी सिंह भंडारी, अरविंद उनियाल, देवराज राणा, शांति रावत, बालशेखर नौटियाल, दिनेश पंवार, सुमनी राणा, चंद्रकला भंडारी, आशा सेमवाल, ममता गुसाईं, नत्थी लाल शाह, हरिसिंह गुसाईं, दुर्गेश सिलवाल, मीरा उनियाल, समेत अन्य मौजूद रहे।