
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा “संस्कारशाला” कार्यक्रम आयोजित “सतीश सेठी ब्यूरो चीफ़, सनसनी सुराग न्यूज़, सहारनपुर”
सहारनपुर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा संचालित मंथन- सम्पूर्ण विकास केन्द्र के अंतर्गत संस्कारशाला कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 1 जुलाई को संस्थान के संत्संग आश्रम परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्याएं – साध्वी सुश्री अम्बालिकाभारती जी, पूजा भारती जी, सोमप्रभा भारती जी एवं किरण भारती जी द्वारा किया गया।
संस्कारशाला का उद्देश्य बच्चों में सद्गुण, संस्कार, सद्भाव एवं सकारात्मक प्रवृत्तियों का विकास करना है। कार्यक्रम में बच्चों ने विविध सांस्कृतिक गतिविधियों और रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
यह कार्यक्रम “मंथन” परिकल्प के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसके माध्यम से गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोले जाते हैं और उन्हें निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा वहन किया जाता है।