
उत्तरकाशी जिले में हो रही तेज बारिश से जहां जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ है वहीं अतिवृष्टि से आवासीय माकानो में भारी नुकसान हुआ है।चिन्यालीसौड़ ब्लॉक की गमरी पट्टी के ग्रामसभा गमरी के नर्सिंग सेरा में देर रात अतिवृष्टि होने से बादल फटने से नाले में भयानक पानी के साथ पहाड़ी से में मलबा आया जिस से गांव के करीब 7 से 8 मकानो में भारी नुकसान हुआ तथा नर्सिंग सेरा,धैणों हलगांव के सभी घरों में पानी आया है। ग्रामीण जशोदा देवी, अजय मिश्रा, अणशिला देवी आदि लोगो ने बताया कि देर रात से हो रही बारिश से बादल फटने से अचानक पहाड़ टूटने की आवाज आई जिसके बाद हम जान बचाकर घर से भागे हम तो बच गए लेकिन हमारे मकान पर मलबा घुस गया।
ग्रामीण गोपाल प्रकाश मिश्रा ने बताया की PWD विभाग व ठेकेदार की लापरवाही से ये हादसा हुआ है। विभाग ने कुछ समय गांव के ऊपर सड़क काटी थी। जिसकी कटिंग करके विभाग भूल गया। विभाग ने न तो नालियां बनाई न गदेरों में सुरक्षा दीवार का काम किया और कटिंग का मलबा बस्ती के आस पास ही डाल दिया जिस से ये नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों की मांग है कि ग्रामीणों को नुकसान का मुआवजा मिले और तत्काल राहत सामग्री पंहुचायी जाय और सड़क का कार्य सुरक्षा मानकों के साथ जल्द पूरा किया जाए।