
डॉ0 रणवीर सिंह वर्मा सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली
आज दिनांक 18.07.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शामली के आदेशानुसार चलाये गये अभियान अवैध शराब / वांछित अभियुक्त व वारन्टी की गिरफ्तारी के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कांधला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर वांछित अभि) उमर खान पुत्र साजिद नि0 ग्राम टपराना थाना झिंझाना जनपद शामली सम्बन्धित मु0अ0स0 272/23 धारा 363/376(3) /506 भादवि व (2) पोस्को एक्ट को मुखबिर की सूचना पर जिढाना अडडा से समय करीब 13.35 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम व पता-
अभि) उमर खान पुत्र साजिद नि० ग्राम टपराना थाना झिझाना जनपद शामली आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 272/23 धारा 363/376(3) /506 भादवि व »(2) पोस्को एक्ट थाना काँधला शामली
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1. 30नि0 श्री पवन कुमार थाना कांधला जनपद शामली। 2. हे0का 261 संजीव कुमार थाना कांधला शामली।