चिन्यालीसौड़ प्रखंड के दशगी पट्टी के ग्राम सभा कपराड़ा में चल रहे कपराड़ा प्रीमियर लीग 2023 के चौथे दिन युवा नेता विनोद बडोनी ने टूर्नामेंट में शिरकत की।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान के प्रतिनिधि के रूप में टूर्नामेंट में पहुंचे युवा नेता विनोद बडोनी का आयोजक समिति द्वारा बैज पहनाकर स्वागत किया गया, जिसके बाद युवा नेता विनोद बडोनी ने रिबन काटकर चौथे दिन के खेल की शुरुआत की।
उन्होंने अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान की ओर से आयोजकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की और सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने हेतु प्रेरित किया।
चौथे दिन का मैच ग्राम सभा हटनाली और आयोजक समिति कपराडा के बीच खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हटनाली की टीम ने निर्धारित 6 ओवर के मैच में 75 रन बनाए, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कपराडा की टीम 50 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।
इस अवसर पर टूर्नामेंट आयोजक तथा बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।