विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल के प्रयास एवं यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के निजी सलाहकार अरुण नौटियाल द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जाँच के बाद उत्तरकाशी की वन्दना उम्र 26, निवासी बादसी, तहसील चिन्यालीसौड़ (प्रसूता महिला) का उच्च रक्तचाप सेे डिलेवरी क्रीटिकल होने के कारण हायर सेन्टर हेतु रेफर किया गया।
जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा सम्बन्धित परिवार एवं चिकित्साधिकारी तथा उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विभाग से समन्वय कर उक्त महिला को आज सोमवार को दिन में एयर एम्बुलेंस (हैलीकाॅप्टर) उपलब्ध कराते हुये आई0टी0बी0पी0, मातली से AIIMS ऋषिकेश तक पहुॅचाया गया।
जहां अब महिला का इलाज चल रहा है, वहीं पीड़ित परिवार द्वारा विधायक संजय डोभाल के निजी सलाहकार अरुण नौटियाल का आभार प्रकट किया गया।