जंगल में घास काटते समय पत्थर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।
आज मंगलवार सुबह को 50 वर्षीय मीना देवी पत्नी मुरारी लाल दास, ग्राम नेताला जनपद उत्तरकाशी, अन्य महिलाओं के साथ घास लेने जंगल गई थी। घास काटते समय अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से वह इसकी चपेट में आकर नीचे खाई में जा गिरी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जिसके बाद मृतक महिला को पंचनामे के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया। जहां पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान और पूर्व विधायक विजयपाल सजवान भी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने महिला के परिजनों को ढाढस बंधाते हुए दुख प्रकट किया।
मौके पर ग्रामीण और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।