जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में आज 7 दिसंबर को उन वीर बहादुर सैनिक जवानों, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान न्यौछावर किया, के सम्मान में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया।
इस मौके पर कैप्टन सैनिक कल्याण अधिकारी (IN) रंजीत सेठ ने नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी जय किशन को सेना झण्ड़ी बैच लगाकर सम्मानित किया। वहीं मौजूद लोगों द्वारा शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई एंव उनके बलिदान को याद किया गया।
बता दें कि आज के दिन सम्पूर्ण भारतवासी सशस्त्र सेना के उन वीर पराक्रम जवानों की याद में श्रध्दांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने हमारे भविष्य के लिए अपने वर्तमान का बलिदान दिया। जिसके लिए भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिक से उन शहीदों के बलिदान एंव सेवाओं के प्रति अपना सहयोग दोहराने तथा पूर्व सैनिकों एंव उनके अश्रितों के कल्याणार्थ के लिए सेना झण्डियों का वितरण करके स्वेच्छा से धन राशि एकत्रित करते है, तीनों सेनाओं ने अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमें उन शहीदों की वीर नारियों तथा लड़ाई में हुए अपंग सैनिकों तथा उनके आश्रितों के सहयोग के लिए हमारे दायित्व की याद दिलाता है।