
डॉ0 रणवीर सिंह वर्मा / सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली
आज दिनांक 17-01-2024 को डॉ0 प्रवेश कुमार वर्मा को
चिकित्सा स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत दंत सर्जन के पद पर चयन होने पर उनके निवास स्थान पर जाकर ब्रिजेश शर्मा (जिला संयोजक उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ जनपद शामली) जी ने शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया और उनके सफल भविष्य की कामना की। साथ में संजीत कुमार मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास क्षेत्र कांधला
अरूण कुमार संगठन मंत्री विकास क्षेत्र कांधला
कासिम शाह
वरिष्ठ शिक्षक प्रतिनिधि कांधला भी उपस्थित रहे।
जिला संयोजक ब्रिजेश शर्मा जी ने कहा कि आपने क्षेत्र में काफी दिनों के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) Uttar Pradesh Public Service Commission द्वारा आयोजित सेवा में जाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
Dr Pravesh Verma B.Sc BDS
नगर के पूर्व सभासद डॉ राजवीर सिंह वर्मा के चार बच्चों में डॉ0 प्रवेश वर्मा सबसे छोटे हैं।
इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा जैनाचार्य ज्ञान भूषण स्कूल से प्राप्त कर हिंदू इंटर कॉलेज से उच्च श्रेणी से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर डीयू (दिल्ली यूनिवर्सिटी) बीएससी टॉप श्रेणी से उत्तीर्ण कर गाजियाबाद में ITS DENTAL कॉलेज से बीडीएस करने के पश्चात उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफलता अर्जित की।