
Oplus_0
Oplus_0
गंगोत्री नैशनल हाइवे पर सुनगर के पास एक गुलदार का शव मिला है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव का रेस्क्यू कर कब्जे में लिया है, जिसके बाद पोस्टमार्टम की कार्यवही की जाएगी। रेंज अधिकारी रूप मोहन नौटियाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया गुलदार की मौत पहाड़ी से गिरने से हुई है।