
सतीश सेठी, ब्यूरो चीफ़, सनसनी सुराग न्यूज़, सहारनपुर
अग्रवाल धर्मशाला में सजे दरबार में गूंजे जयकारे, कलाकारों ने बांधा भक्ति रस
थाना भवन। कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को जय माता दी सेवा समिति द्वारा राधा अष्टमी पर्व पर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ धर्मशाला पहुंची और “जय माता दी” व “राधे-राधे” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। फूलों व रोशनी से सजे परिसर में श्रद्धालु भजन-कीर्तन पर झूमते और माता रानी के दरबार में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त करते नजर आए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने श्रद्धालुओं संग माता रानी की आरती उतारी और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने और आस्था को मजबूत करने का कार्य करते हैं।
भजन संध्या में कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। शामली से लेडी सिंगर अनु शेरवाल, सहारनपुर से गायक रोहित नादान, थाना भवन के सिद्धार्थ वत्स और सुनील कुमार ने भक्ति गीतों से ऐसा माहौल बनाया कि श्रद्धालु तालियों और नृत्य के साथ भक्ति रस में सराबोर हो गए। मंच संचालन की जिम्मेदारी मनोज रोहिल्ला ने निभाई।
कार्यक्रम के अंत में भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।