
डॉ0 रणवीर सिंह वर्मा सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज आएंगे देवबंद
सहारनपुर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज देवबंद पहुंचेंगे ,पूर्व विधायक माविया अली के बेटे के रिसेप्शन में होंगे शामिल
उसके बाद विधान सभा चुनावों में सपा के प्रत्याशी रहे वरिष्ठ सपा नेता कार्तिकेय राणा के आवास मजनू वाला रोड स्थित होटल प्रकाश जाएंगे। वहां पर कार्तकिये राणा के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों से बात कर लोकसभा चुनावों की जमीनी हकीकत परखेंगे। सपा मुखिया के निजी सचिव गंगाराम द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश यादव गुरुवार को प्राइवेट विमान के जरिए 11.45 बजे सरसावा एयरपोर्ट आएंगे। वहां कार द्वारा दोपहर 13.30 बजे देवबंद स्थित फिरदौस गार्डन में पहुंचेंगे।
वह यहां पर पूर्व विधायक माविया अली के बेटे की शादी के बाद आयोजित होने वाले रिस्पेशन में शामिल होंगे। यहां के बाद वह सपा के वरिष्ठ नेता कार्तिकेय राणा के देवबंद स्थित आवास होटल प्रकाश पर दोपहर 1.15 बजे पहुंचेगे।
वहां पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आधा घंटा रुकने के बाद 1.45 बजे सरसावा एयरपोर्ट के लिए कार से प्रस्थान करेंगे। इस तरह दोपहर में ढाई बजे वायुयान द्वारा लखनऊ के लिए चले जाएंगे।