
सहारनपुर: DJJS एवं YPSS के तत्वावधान में “संकल्प” कार्यक्रम का आयोजन.सतीश सेठी ब्यूरो चीफ सनसनी सुराग न्यूज़ सहारनपुर
युवाओं को मिली सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा
दिनांक 1 जून 2025 को दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में पंचवटी गार्डन, सहारनपुर में युवा परिवार सेवा समिति “संकल्प” (YPSS) के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को आध्यात्मिक जागरूकता, नैतिक मूल्यों एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सजग बनाना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत YPSS से जुड़े युवाओं द्वारा प्रस्तुत ईश्वर भक्ति से ओतप्रोत बैंड प्रस्तुति से हुई, जिसने उपस्थित जनसमूह में जोश और प्रेरणा का संचार किया। इसके पश्चात ध्यान सत्र, प्रेरणादायक वक्तव्यों एवं संवादों के माध्यम से युवाओं को जीवन में सकारात्मकता, अनुशासन और सेवा भाव अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस विशेष आयोजन में नूरमहल (पंजाब) से निशांत भैया,.विकास भैया अपनी YPSS टीम के साथ उपस्थित रहे! और उन्होंने इस कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (DJJS) एक आध्यात्मिक-सामाजिक संस्था है, जो “आत्मज्ञान द्वारा विश्व शांति” के उद्देश्य से कार्यरत है। यह संस्था समाज में नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, अपराध उन्मूलन जैसे अनेक विषयों पर जन-जागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है।
YPSS (युवा परिवार सेवा समिति), DJJS की एक विशिष्ट पहल है, जो विशेष रूप से युवाओं को आत्मिक सशक्तिकरण, नेतृत्व विकास एवं समाज सेवा की ओर प्रेरित करती है। इसके अंतर्गत देशभर में समय-समय पर जागरूकता अभियान, कार्यशालाएं तथा प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, अभिभावक तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
आयोजकों ने जानकारी दी कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जाएगा, जिससे युवा शक्ति को उचित दिशा, दृष्टि और उद्देश्य प्राप्त हो सके! इस अवसर पर प्रभात, शोभित, अनुज, अनिरुद्ध, सुरेश गुप्ता राजेश गांधी, अरुण, सुजल सेठी, गुलशन, नॉर्टू, राजू डाबकी, नंदकिशोर, सतीश सेठी, संजीव,.सेठी संजय सैनी, डॉ. राजकुमार, मास्टर चतरपाल आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।