
सतीश सेठी, ब्यूरो प्रमुख सहारनपुर सनसनी सुराग न्यूज़
भारतीय नववर्ष के शुभ अवसर पर विशेष आयोजन
दिव्य ज्योति जागृती संस्थान, पंचवटी गार्डन, सहारनपुर
आज दिनांक 30 मार्च को दिव्य ज्योति जागृती संस्थान के द्वारा पंचवटी गार्डन, सहारनपुर में श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्याएं “,नूर महल” ,पंजाब से पधारी साध्वी बहनों के द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ भारतीय नववर्ष विक्रमी संवत 2082 के शुभारंभ के उपलक्ष्य में एक विशेष आयोजन किया गया! विक्रमी संवत के अनुसार, यह नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को आरंभ होता है! यह आयोजन हमारी प्राचीन संस्कृति एवं परंपराओं को संजोए रखने और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने हेतु आयोजित किया गया!
इस पावन अवसर पर विभिन्न आध्यात्मिक, विचारों के द्वारा बताया गया कि भारतीय नववर्ष केवल एक कैलेंडर परिवर्तन नहीं, बल्कि आत्म-मंथन एवं नए संकल्पों का अवसर है। यह पर्व बुराइयों को त्यागकर नवसृजन की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। यह दिन समाज और स्वयं के उत्थान के लिए नए संकल्प लेने का अवसर माना जाता है। आज हम लोग अपने इस नए वर्ष को भूल गए हैं और पाश्चत्य संस्कृति की ओर बढ़ रहे हैं! हमारे भारत की संस्कृति मानव को ओजस्वीवlन बनाने वाली है! परंतु कहीं ना कहीं इंसान अपनी भारतीय संस्कृति को भूलता जा रहा है, और भूलने के कारण पतन की की गहराई में धस्ता चला जाता है!
भजन-कीर्तन एवं आध्यात्मिक प्रेरणादायक विचारों को सभी ने श्रवण किया !समाज सेवा ,एवं जागरूकता अभियान, का संकल्प लिया गया
हम आशा करते हैं कि यह नववर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए। आध्यात्मिक भजनों पर सभी मस्ती में झूमे और पंडाल पूरा भक्ति में नजर आया!
प्रोग्राम के अंत में लंगर भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया!
[