डॉ रणवीर सिंह वर्मा/सनसनी सुराग न्यूज शामली
शामली में दिन निकलते व्यापारी को मिली रंगदारी की चिट्ठी।
20 लाख रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी।
शामली में “प्रिया मोबाइल, सुमित की दुकान पर 20 लाख की फिरौती की धमकी भरी चिट्ठी मिलने की घटना निंदनीय और चिंताजनक है। प्रशासन से निवेदन है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।”
पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन शुरू कर दी है और आसपास लगे cc tv से फुटेज ली जा रही है।