
पंकज कुमार वालिया/ सनसनी सुराग न्यूज जनपद शामली
दिनांक : 28-11-2023
सेंट. आर. सी. कान्वेंट स्कूल शामली में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का शानदार आयोजन नगर अध्यक्ष श्री अरविंद संगल जी ने विद्यालय की मैनेजर श्रीमती मीनू संगल जी, प्रधानाचार्या श्रीमती उज़्मा ज़ैदी आदि के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। शामली नगर अध्यक्ष श्री अरविंद संगल जी ने सभी हाउस को हरी झंडी दिखाकर क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बच्चों ने मशाल जलाकर एवम् चारों हाउस ने अपने-अपने ध्वज लेकर मार्च पास्ट किया और उसके पश्चात खेल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। जिसमें सभी छात्र प्रातः काल से ही बहुत उत्साहित दिखाई दे रहे थे।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद संगल जी ने शुभारंभ करते हुए कहा एकाग्रता से किसी भी खेल को जीता जा सकता है। कोई भी प्रतियोगिता छोटी बड़ी नहीं होती। प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी सच्चाई ईमानदारी और लगन से प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उज़्मा ज़ैदी जी ने विद्यार्थियों के जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला जिससे बच्चे जीवन में खेलों के प्रति अपनी प्रतिभा को निखारकर आगे बढ़े।
विद्यालय में अनेक प्रकार की दौड़ प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें 100 मीटर की दौड़ सब जूनियर रेस में एंबीशन हाउस से अविश निर्वाल (कक्षा 5) प्रथम स्थान, लैगेसी हाउस से सारांश राणा (कक्षा 4) द्वितीय स्थान, स्प्रिट हाउस से तृतीय स्थान देव मलिक ने प्राप्त किया। बालिकाओं में लैगेसी हाउस से अदिति (कक्षा 4) से प्रथम स्थान, एंबीशन हाउस से आराध्या (कक्षा 5) से द्वितीय स्थान, स्प्रिट हाउस से वंशिका (कक्षा 6) से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर की जूनियर रेस में स्प्रिट हाउस से ईशांत (कक्षा 8) से प्रथम स्थान, लैगेसी हाउस से अथर्व शिव (कक्षा 8) से द्वितीय स्थान और एंबीशन हाउस से देवांश मलिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं में लैगेसी हाउस से दिव्या (कक्षा 7) से प्रथम स्थान, डिस्कवरी हाउस से नव्या (कक्षा 7) से द्वितीय स्थान, स्प्रिट हाउस से वंशिका (कक्षा 8) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर बालकों और बालिकाओं में कृष्णा और नित्या प्रथम स्थान, शौर्य और आक्षी द्वितीय, आयुष और हिमानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर की सब जूनियर दौड़ में वंशिका, अविश ने प्रथम स्थान, आशु, आरव ने द्वितीय, वर्णिका, लक्ष्य कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की जूनियर दौड़ में प्रतियोगिता में खुशी, ईशान ने प्रथम स्थान, अनन्या और अथर्व ने द्वितीय स्थान वंशिका तोमर और आरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर की जूनियर दौड़ प्रतियोगिता में खुशी और ईशान ने प्रथम स्थान, आश्वी, वीर निर्वाल द्वितीय स्थान, अनन्या और सूर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर की सीनियर दौड़ प्रतियोगिता में आक्षी, उदित ने प्रथम स्थान, नित्या, प्रिंस ने द्वितीय स्थान, निधि और विवेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
800 मीटर की सीनियर दौड़ प्रतियोगिता में अमन कुमार व आक्षि ने प्रथम स्थान प्रिंस व दिव्या ने तृतीय स्थान विशाल और वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं का संचालन स्कूल क्रीडा शिक्षक श्री किरणपाल, श्री अश्वनी कुमार, श्री शिवम मलिक, श्री सहदीप मलिक एवं श्रीमती पूजा कुमारी ने किया।
क्रीडा प्रतियोगिता स्थल पर श्री नरेश पंत, अरविंद शर्मा, हरिओम वत्स, अरविंद चौधरी, श्रीमती अंजु मलिक, अंजुल चौधरी, श्रीमती प्रतिभा शर्मा, अनीता वत्स, अंजू पंवार, अभिनव मलिक, विल्सन फोगाट, रश्मि, दीपा, मनीष मित्तल, अजय गोयल, अंशुल गुप्ता, आकाश संगल, पवन वशिष्ठ आदि अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित थे।
उज़्मा ज़ैदी
प्रधानाचार्या