अग्रवाल समाज हमारी आर्थिक व्यवस्था के प्रमुख केन्द्र : कौशिक
हरिद्वार
नगर विकास मंत्री/प्रदेश प्रवक्ता श्री मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग किया। रविवार को गंगा स्वरुप आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में श्री कौशिक ने कहा कि सरकार अग्रवाल समाज के हितों का ध्यान रखकर अग्रवाल समाज के कार्यों का उपयोग जनहित में करेगी। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज हमारी आर्थिक व्यवस्था के प्रमुख केन्द्र के रूप में अपना योगदान दे रही है। आज यह समाज आर्थिक गतिविधियों के साथ सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है।
नगर विकास मंत्री श्री कौशिक ने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की के लिए आवश्यक है संगठित होकर कार्य किया जाए और समय-समय पर आवश्यकता पड़ने पर अपना बहुमूल्य योगदान समाज को दिया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी इस कार्य से प्रेरणा लें। इस कार्य से न केवल समाज का बल्कि प्रदेश एवं राष्ट्र का विकास संभव होगा।
इस अवसर पर नरेश बंसल, सुरेश जैन आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।