April 1, 2023

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2017 के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश

मुख्य सचिव श्री.एस.रामास्वामी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2017 के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये है।
मुख्य सचिव श्री रामास्वामी ने बताया कि प्रदेश मुख्यालय पर राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व दिनांक 15 से 20 जून, 2017 तक योग सप्ताह के रूप में मनाये जाने हेतु विभागवार टीमों के गठन का कार्य पर्यटन विभाग/आयुष विभाग द्वारा किया जायेगा तथा अलग-अलग दिवस में पृथक-पृथक विभाग की टीमों द्वारा वाॅक फाॅर योग आयोजित किया जायेगा। जिसमें मंत्रीगण, शासन व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि दिनांक 19 एवं 20 जून, 2017 को योग दिवस मनाए जाने का पूर्वाभ्यास परेड ग्राउंड में किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून, 2017 का मुख्य योग कार्यक्रम परेड ग्राउंड में प्रातः 7.00 से 8.00 बजे के मध्य आयोजित किया जाएगा, जिसकी न्यूनतम अवधि 1 घंटे होगी तथा जिसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित योगासनों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी देहरादून की देखरेख में निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखंड द्वारा आयोजित किया जाएगा। परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सिविल पुलिस बल, सशस्त्र पुलिस बल, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल तथा सेना के जवान, अधिकारीगण, निजी एवं शासकीय नर्सिंग कॉलेजों, इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभागों द्वारा संचालित प्रशिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राएं, एन.सी.सी. कैडेट्स, राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रांतीय रक्षक दल, विभागों के अधिकारियों, कर्मचारीयों तथा जन्म सामान्य द्वारा प्रतिभा किया जाएगा
मुख्य सचिव ने बताया कि परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में योग से संबंधित प्रमुख संस्थानों का भी सक्रिय सहयोग इस हेतु लिया जाएगा। परमार्थ निकेतन, शांतिकुंज, पतंजलि योगपीठ, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय आदि संस्थानों द्वारा निर्धारित तिथि से पूर्व योग के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सहयोग प्रदान किया जाएगा तथा योग आचार्यों के साथ योग प्रशिक्षणार्थी द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा। इस संबंध में कोई भी जानकारी नोडल अधिकारी निदेशक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं, उत्तराखंड, देहरादून से प्राप्त की जा सकती है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून में योग अनुदेशकों एवं प्रतिभागियों को मोटरमार्ग से योगाभ्यास स्थल(परेड ग्राउंड) तक पहुंचने एवं छोड़ने हेतु निशुल्क वाहन व्यवस्था आर.टी.ओ. देहरादून द्वारा सुनिश्चित की जाएगी तथा रूट कार्यक्रमों की सूचना एस.एस.पी. देहरादून को भी दी जाएगी।
मुख्य सचिव श्री रामास्वामी ने बताया कि मण्डल/जिला/क्षेत्र स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मण्डल/जिला/क्षेत्र स्तर पर भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व दिनांक 15 जून से 20 जून, 2017 तक योग सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। जिस हेतु विभागवार टीमों के गठन कर अलग-अलग दिवस में पृथक-पृथक विभाग की टीमों द्वारा वाॅक फाॅर योगा आयोजित किया जाएगा। साथ ही वाॅक फॉर योगा के लिए स्थानीय योग संस्थाओं/योग प्रशिक्षकों/योग प्रशिक्षणार्थियों से संपर्क कर प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त जनपदों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2017 के कार्यक्रम जिलाधिकारी की देखरेख में आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, छात्र-छात्राओं तथा जन संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल का चयन जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु स्थानीय स्तर पर योग से संबंधित संस्थाओं, सहयोगी संस्थाओं, स्थानीय निकायों, व्यापार संघों एवं स्थानीय जनता का सहयोग लिया जाएगा।