April 1, 2023

आलवेदर रोड़ को लेकर सरकार गम्भीर, मार्च 2019 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने प्रधानमंत्री पैकेज चारधाम (आलवेदर रोड़) के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग चैड़ीकरण को लेकर संबंधित विभागीय के साथ कार्य प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग (आलवेदर रोड़) को लेकर सरकार गम्भीर है, जिसका मार्च 2019 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत सौंपे गये कार्यों को गम्भीरता से लेते हुए सक्रिय रूप से कार्य करें, एवं कार्य प्रगति की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।
उन्होंने कार्यदायी संस्था एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिकारियों द्वारा कार्य पूर्ण करने का जो भी समय दिया जा रहा है उस पर कोताही न बरती जाय। सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों के कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रेषित प्रारूप मंे ही देें।  उन्होंने बीआरओ को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये एवं प्रतिदिन कार्य प्रगति की रिपोर्ट एसएलओ को भी उपलब्ध करायें । उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि  एक वाट्सएप ग्रुप बनायें जिसमें आलवेदर रोड़ से संबंधित अधिकारियों को जोड़ें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड बड़कोट नवनीत पाण्डे, अधिशासी अभियंता जल संस्थान वीरेन्द्र वर्मा, उपवनाधिकारी आरबी सिंह, एसडीओ विद्युत आरएल रतूड़ी, अधिशासी अभियंता जल निगम एसबी गुप्ता  तहसीलदार भटवाड़ी, डुण्डा आदि उपस्थित थे।