कुल्हान, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून मेंशराब ठेके का विरोध
कुल्हान, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में शराब का ठेका खोलने का विरोध कर रहे ग्रामीण एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि आबकारी मंत्री से मिले एवं शराब ठेका खोलने का विरोध किया जिस पर आबकारी मंत्री श्री प्रकाश पंत जी ने जिलाधिकारी देहरादून को ठेका अन्यत्र स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने आबकारी मंत्री को अवगत कराया कि उक्त शराब ठेका गुलरघाटी, बालावाला के नाम से आवंटित है और वहां पर क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया तो अब शराब ठेका कुल्हान में खोला जा रहा है। कुल्हान में शराब ठेके का विरोध कर रहे जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस क्षेत्र में सहस्त्रधारा पर्यटक स्थल होने के कारण इस क्षेत्र में पर्यटकों पर गलत प्रभाव पडेगा तथा आस पास आवासीय कालोनियां जैसे पैसिफिक गोल्फ स्टेट, उषा कालोनी भी हैं इसलिए इस ठेके को कहीं अन्यत्र स्थानान्तरित किया जाय। क्षेत्रवासियों ने आबकारी मंत्री को अवगत कराया कि यदि यह शराब ठेका अन्यत्र स्थानान्तरित नहीं किया गया तो क्षेत्रीय जनता सड़का पर उतरकर तीव्र आन्दोलन करने पर मजबूर हो जायेगी। शराब ठेके का विरोध करने वालों में अनुज कौशल, प्रधान डांडा खुदानेवाला श्री मनुज गोदियाल, प्रधान समीर पुण्डीर, विमलेश, प्रधान किरसाली शिल्पी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति बबिता नेगी, सुमित नेगी, ईश्वर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्रीमति संगीता रावत, प्रमोद रावत, बीना मखलोगा, बीर सिंह चौहान, प्रधान आशा चौहान, गौरव, सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।