क्राॅस कन्ट्री दौड़ में कुल 289 खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया
उत्तरकाशी
स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी डा. आषीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देष एवं खेल निदेषालय उत्तराखण्ड, देहरादून व जिला प्रषासन उत्तरकाषी के सौजन्य से जिला क्रीडा कार्यालय, उत्तरकाषी के द्वारा आज प्रातः 9ः00 बजे मनेरा स्टेडियम में अण्डर-12,14,16 वर्ष व सीनियर बालक/बालिका की कुल 04 वर्गो में क्राॅस कन्ट्री दौड़ का डिप्टी कलेक्टर/जिला क्रीड़ाधिकारी, उत्तरकाषी अनुराग आर्या ने प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर प्रतियोगिता के लिए रवाना किया। जिसमें प्रथम दस-दस विजेता धावकों को टेªेकसूट देकर पुरस्कृत किया गया। उन्होने सभी खिलाड़ियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी एवं खेल के क्षेत्र में प्रदेष का नाम रोषन करने को कहा। सभी धावको ने बडे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। क्राॅस कन्ट्री दौड़ में कुल 289 खिलाड़ियों (230 बालक एवं 59 बालिका) के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
अण्डर 12 बालक वर्ग में आकाष गुप्ता, करन बिष्ट, अनुप कुमार, हिमाषु भट्ट, रविन्द्र सिंह राणा, विपिन, आलोक नेगी, आजाद नेगी, लव व अभिषेक बिष्ट ने क्रमषः एक से दस स्थान प्राप्त किये। अण्डर 12 बालिका वर्ग में रोषनी कलूड़ा, प्रतिभा, नितिका, कल्पना, ज्योती सेमवाल, शीतल गुसांई, नन्दा, आस्था, कषिष व प्रियंका प्रजापति। अण्डर 14 बालक वर्ग में सुरेष चैहान, आयुष रमोला, आलोक पंवार, प्रदीप कुमार, प्रदीप महर, अतुल परमार, अंषुमन नौटियाल, नीरज भण्डारी, अभिषेक सिंह व रोहित रावत । अण्डर 14 बालिका वर्ग में निकिता कलूड़ा, पल्लवी रावत, अर्पिता, अतिदि परमार, साक्षी राणा, दिव्या, हिमानी, सुहानी, कोमल चैहान व आरती । अण्डर 16 बालक वर्ग में अंकित रावत, दुर्गेष राणा, षिवम चैहान, अनुज सिंह, मोहित रावत, अक्षय रावत, जुम्मन, रंजन महर, अभिषेक व अनुप नेगी तथा अण्डर 16 बालिका वर्ग में प्रियंका, अंकिता, दीपमाला, नेहा शाह, अमिषा, सागरिका साह, प्रतिष्ठा साह, नीलू, संगीता व कंचन शर्मा । सीनिसर बालक वर्ग में संदीप गुॅसाई, जय सिंह राणा, तरूण परमार, पंकज पाण्डेय, दिवान सिंह पंवार, कैलाष महर, गणेष नेगी, प्रीतम सिंह, राहुल सिंह एवं अजय मखलोगा तथा सीनियर बालिका वर्ग में गीता नेगी, मनीषा पलड़िया, पूजा मखलोगा, सोनाली, काजल, तनुजा नेगी, मनीषा, मोनिका, हिमानी व देविका को पुरस्कृत किया गया। जिन्होने अपने-अपने आयु वर्ग में क्रमषः एक से दस तक स्थान प्राप्त कियें।
उक्त क्राॅस कन्ट्री दौड़ के मौके पर एडबोकेेट अभय राज सिंह विष्ट, प्रषान्त कुमार, जितेन्द्र सिंह, राकेष कलूड़ा, प्रभाकर नौटियाल, निधि, कविता रावत, गीता देवी, विनोद कुमार, दिल सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।