April 1, 2023

डीएम अल्मोड़ा ने जनता द्वारा लगाकर लोगो की समस्यायें सुनी

शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी ने आज जिला कार्यालय में प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक जनता द्वारा लगाकर लोगो की समस्यायें सुनी। इस अवसर पर 50 से भी अधिक पत्र प्राप्त हुए जिस पर अधिकांश आवेदन पत्रों का निस्तारण जिलाधिकारी ने मौके पर ही किया। उन्होंने बताया कि इस जनता दरबार में पानी, बिजली, सीवर लाईन, विद्युत, पेंशन से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि इन जनता दरबारों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे एक निश्चित समय से अन्तर्गत शिकायतों का निस्तारण कर शिकायतकर्ता को भी कृत कार्यवाही से अवगत करायेंगे। इस जनता दरबार में पेयजल की शिकायतों के बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकांश शिकायतें ग्रामीण क्षेत्रों की प्राप्त हुई है जिनमे उन्हें सलाह दी गयी है वे आपसी सुलह-समझौते कर अपनी समस्याओं का निदान करायें और जहाॅ पर पेयजल लाईने टूटी पड़ी है उसे ठीक करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये है। इसी तरह सीवरेज समस्या के बारे में भी सम्बन्घित अधिकारियों को समस्या का निदान करने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी। पंेशन सम्बन्धी प्रकरणों के बारे में जिला समाज कल्याण अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। बरसात के मौसम में एल0आर0 शाह रोड सहित अन्य रोडो का पानी आवासीय भवनो में जाने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता लो0नि0वि0 को निर्देश दिये कि वे अधीशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड को निर्देशित कर नाली के निर्माण को प्राथमिकता दें ताकि लोगो की शिकायतों का निराकरण हो सके।