डीएम ने किया सुदूरवर्ती क्षेत्र धौलनैली, त्रिनैली का पैदल भ्रमण
अल्मोड़ा
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि विगत दिनों मेरे द्वारा विकास खण्ड भैंसियाछाना के सुदूरवर्ती क्षेत्र धौलनैली, त्रिनैली का पैदल भ्रमण किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने मंगलता-त्रिनैली मोटर मार्ग के सम्बन्ध में अवगत कराया कि सड़क से सम्बन्धित पत्रावली एच0टी0ए0 कार्यालय पंतनगर में लंबित है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा तत्काल मुख्य अभियन्ता लो0नि0वि0 को दूरभाष पर एक सप्ताह के भीतर लंबित पत्रावली को (एन0आर0आर0डी0ए0) राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास एजेन्सी दिल्ली भेजने का आग्रह किया था। जिस पर मामले का संज्ञान लेते हुये मुख्य अभियन्ता ने पत्रावली को आज देहरादून यू0आर0आर0डी0ए0 उत्तराखण्ड को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेज दिया है इसके बाद पत्रावली शनिवार को (एन0आर0आर0डी0ए0) दिल्ली को भेज दी जायेगी।