डीएम ने स्वरोजगार हेतु आवदकों के लिए साक्षात्कार
जिला टास्कफोर्स समिति की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिला उद्योग केन्द्र एवं जिला खादी एवं ग्रामोद्योग में संचालित योजनाओं को लेकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये स्वरोजगार हेतु आवदकों का साक्षात्कार लेकर चयन किया। जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों से आये आवेदकों से कहा कि जिस व्यवसाय के लिए ऋण लिया जायेगा उसका सही ढ़ंग से सदुपयोग करें।
साक्षात्कार के लिए बुलाये गये सभी आवेदकों का उनके द्वारा उद्यम लगाने के लिए किये गये आवेदन पत्रों की बारीकी से जांच की गई साथ ही आवेदकों का साक्षात्कार लेकर चयन किया गया। आवेदकों द्वारा प्रिटिंग प्रेस, काष्ठ कला, डेरी, एलईडी बल्ब उद्योग, इलक्ट्रोनिक्स, कम्प्यूटर वर्कशाॅप, शिलाई, रेस्टोरेंट, वैल्डिग, आटा चक्की, टेंटहाउस, ढ़ाबा, फोटोग्राफी, ब्यूटीपार्लर, मौन पालन आदि व्यवसाय करने के लिए आवेदन किये।
इस दौरान उद्योग केन्द्र के प्राप्त 60 आवेदनों मंे से 42 का चयन व 7 आवेदन निरस्त किये गये।, खादी ग्रमोद्योग के 36 आवेदनामें में 29 का चयन किया गया साथी दो आवेदन निरस्त किये गये, वहीं खादी आयोग भारत सरकार के 10 आवेदनांे मंे से सभी का चयन किया गया,
जबकि पर्यटन विभाग की ओर से संचालित बीरचन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के तहत वाहन के लिए 4 तथा गैर वाहन में 4 आवेदन पत्रों सहित कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें साक्षात्कार के उपरान्त 7 का चयन किया गया, वही एक आवेदन पत्र निरस्त किया गया।
साक्षात्कार में उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एमसी ध्यानी, एडीओ खादी ग्रामोद्योग गजेन्द्र सिंह शाखा प्रबंधक सुमि चैहान, नन्दराम सेमवाल आदि मौजूद थे।