तंत्रता दिवस से पूर्व नगर के अनेक स्थानों पौध रोपण कार्यक्रम
अल्मोड़ा
स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आज नगर के अनेक स्थानों पौध रोपण कार्यक्रम चलाया गया। प्रातः 8ः00 बजे से विवेकानन्द कुटीर से करबला तक अनेक स्थानों पर पौध रोपण किया गया। इसके बाद प्रातः 9ः00 बजे राजकीय किशोरी सदन बख में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी, जे0एस0 नाग्नयाल ने पौध रोपण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, विवेक राय, जिला विकास अधिकारी, मोहम्मद असलम, प्रभागीय वनाधिकारी, एस0आर0 प्रजापति सहित वन विभाग एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।