March 25, 2023

धूम धाम से मनाया गया नाबार्ड का 36वां स्थापना समारोह

नाबार्ड का 36वां स्थापना समारोह राज्य की राजधानी देहरादून में सम्पन्न हुआ। समारोह में मार्ग प्रशस्तीकरण एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल के.के.पाॅल द्वारा किया गया। इस समारोह में जनपद पिथौरागढ़ से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहें पाॅच कार्यक्रर्ता चयनित किए गए। चयनित कार्यक्रताओं में़ जल अभियान के अंतर्गत रोहित एवं पवन को तथा कुमाऊं स्वयं सहायता समूह के निहारिका को समूह के बेहतर कार्य हेतु व पुष्पा बिष्ट को किसान उत्पाद संगठन के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य एवं डा. सुनील पाण्डेय को बेस्ट संस्था के लिए प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेंट कर महामहिम राज्यपाल द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
समारोह में उपस्थित अतिथि प्रदेश के मा.वित्त पेयजल, आबकारी, संसदीय कार्यमंत्री एवं जनपद पिथौरागढ़ के विधायक प्रकाश पंत द्वारा जनपद पिथौरागढ़ से चयनित कार्यक्रताओं को बधाई एवं  शुभकामनाएं देते को बधाई देते हुए कहा कि चयनित कार्यक्रताओं द्वारा अपने अपने क्षेत्र में  उल्लेखनीय कार्य किया गया है और अपने कार्यों से जनपद का नाम रौशन किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी वह ऐसे ही कार्य करते रहें तथा जनपद पिथौरागढ़ के विकास में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने चयनित कार्यक्रताओं से कहा कि यदि उन्हें भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायकता की आवश्यकता हेागी तो वह हमेंशा सहायता करने हेतु उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने सभी के स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
समारोह में कृषि मंत्री/जनपद पिथौरागढ़ के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, महाप्रबन्धक सुब्रतो दास, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड डी.एन. मगर सहित अन्य नाबार्ड के अन्य अधिकारी, पुरूस्कृत प्रतिभागी, अन्य उपस्थित थे।