April 1, 2023

निवेशक जागरूकता कार्यशाला 29 जून को देहरादून में

 

देहरादून, 28 जून। निवेशक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन 29 जून को सेबी कार्यालय, राजपुर मार्ग, देहरादून में किया जाएगा। यह एक दिवसीय निवेशक जागरूकता कार्यशाला भारत सरकार के उपक्रम सेबी (सिक्योरिटी एण्ड एक्सचेंज बोर्ड आॅफ इण्डिया), एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) तथा हिमतरू प्रकाशन समिति, कुल्लू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाएगी, जिसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  एवं सिक्योरिटी एण्ड एक्सचेंज बोर्ड आॅफ इण्डिया के अधिकारी निवेशकों को बचत, निवेश, शेयर बाजार, रिटारमेंट प्लानिंग, बैंकिंग, बीमा, डाकघर बचत योजनाएं, अन्य वित्त व निवेश संबंधी योजनाओं के बारे विस्तार जानकारी देंगे, साथ ही इन विषयों से संबंधित निवेशकों से
विस्तृत चर्चा की जाएगी।
        कार्यशाला के संदर्भ में आयोजक मण्डल के सदस्य एवं हिमतरू प्रकाशन समिति के सचिव किशन श्रीमान बताया कि उत्तराखण्ड जैसे पहाड़ी राज्य के लोग अभी शेयर मार्किट व संबंधित योजनाओं के बारे अधिक जागरूक नहीं है, ऐसे में इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन करना कई मायनों से महत्त्वपूर्ण है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बीमा तथा निवेश दो अलग-अलग धारणाएं हैं तथा इनके प्रति दृष्टिकोण भी अलग होना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस महत्त्वपूर्ण कार्यशाला का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।े