पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ परम्परागत कृषि एवं उद्यान को बढ़ावा देना प्राथमिकता
अल्मोड़ा
जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ परम्परागत कृषि एवं उद्यान को बढ़ावा देना प्राथमिकता रहेगी यह बात जिलाधिकारी श्रीमती इवा आशीष ने आज जिला कार्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि जनपद अल्मोड़ा पर्यटन की दृष्टि से और अधिक विकास कर सकता है इसके लिए हमें ठोस कार्य योजना तैयार करनी होगी। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी तहसीलो व विकासखण्डों का भ्रमण कर वे उस क्षेत्र की समस्याओं को जानने की कोशिश करेंगी तथा लम्बित जो भी प्रकरण होंगे उसका यथा समय निराकरण हो इसका प्रयास करेंगे। इसके अलावा जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित योजनाओं में जिले के विकास हेतु जो भी धनराशि रखी गयी है उसका सही सदुपयोग हो इसको हमे देखना होगा। पशुपालन, उद्यान, कृषि, दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में कार्य कर भी पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के दो बड़े उपक्रम विवेकानन्द कृषि अनुसंधान व पं0 गोविन्द बल्लभ पंत हिमालयन पर्यावरण संस्थान इस जनपद में स्थापित है उनका सहयोग लेकर कृषि व उद्यान के क्षेत्र में हम आगे बढ़ सकते है। जिलाधिकारी ने कहा कि योग, पंचकर्म व होमस्टे योजना को बढ़ावा देकर हम पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है इसके लिए हमें माइक्रो साईट बनाकर इसे पर्यटन की वेबसाईट से लिंक कर आम लोगो के लिए जानकारी का माध्यम बनेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि यहाॅ पर बन्दरों के आतंक से कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है इसके लिए भी शासन स्तर पर ठोस पहल की जा रही है ताकि काश्तकारों को इससे निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादो, स्थानीय व्यंजन को भी बढ़ावा देने की बात कही ताकि यहाॅ का पर्यटन आगे बढ़ सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समीप कसारदेवी का पूरे विश्व में तृतीय स्थान है जहाॅ पर आध्यात्म से जुड़े लोग भूगर्भीय चुम्बकीय शक्ति से प्रेरित होते है। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द से जुड़े यादो को भी पर्यटन से जोड़ने की बात कही। और इस जनपद में जहाॅ पर भी स्वामी विवेकानन्द ने अपना प्रवास किया उन स्थलों को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की पेयजल समस्याओं के निराकरण में ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं होगी साथ ही जो भी मेरे पूर्वा जिलाधिकारी द्वारा कई मामलों में जाॅच टीम गठित की गयी थी उसकी जाॅच करायी जायेगी। इस अवसर पर उन्होंने पत्र प्रतिनिधियों से जनपद के विकास में आवश्यक सहयोग देने की भी अपील की।