March 25, 2023

बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर होगा जांच एवं सत्यापन का कार्य

विधानसभा निर्वाचक नामावली में 18-21 वर्ष आयु वर्ग के नये युवा मतदाताओं के नाम पंजीकृत किये जाने हेतु बीएलओ द्वारा घर-घर जांच एवं सत्यापन का कार्य एक विशेष अभियान के तहत दिनांक 1 जुलाई 2017 से 31 जुलाई 2017 तक समयबद्ध रूप से सम्पादित किये जाने के संबंध में एक बैठक बुधवार 5 जुलाई, 2017 को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में 18 से 21 वर्ष आयु के अर्ह नागरिक जिनका नाम निर्वाचन नामावली में पंजीकृत होना है या होने से छूट गये है इन मतदाताओं  का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये जाने हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक विशेष पुर्नरीक्षण अभियान 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है जिसमें बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य करने के साथ ही प्रारूप 6,7,8 भी उपलब्ध करायेगी। उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों, राजनैतिक जनप्रतिनिधियों, एवं प्रधानाचार्यों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनीता बिष्ट ने अवगत कराया कि जनपद पिथौरागढ़ अंतर्गत चारों विधानसभाओं में कुल 366459 मतदाता है जिनमें विधानसभा क्षेत्र 42-धारचूला में कुल 83843 मतदाता है जिसमें 41590 पुरूष मतदाता है तथा 42253 महिला मतदाता है तथा 152 मतदेय स्थल उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र 43-डीडीहाट अंतर्गत कुल 80679 मतदाता है जिनमें 39083 पुरूष मतदाता एवं 41596 महिला मतदाता है तथा मतदेय स्थल 132 है, विधानसभा क्षेत्र 44-पिथौरागढ़ अंतर्गत कुल 103877 मतदाता है जिनमें 52059 पुरूष मतदाता एवं 51818 महिला मतदातायें है तथा 141 मतदेय स्थल उपलब्ध है। विधानसभा क्षेत्र 45- गंगोलीहाट (अ0जा0) अंतर्गत कुल 98060 मतदाता है जिनमें से 50477 पुरूष मतदाता एवं 47613 महिला मतदातायें है एवं 154 मतदेय स्थल उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त उन्होंने अवगत कराया कि प्रथम बार मतदाता बनने वाले 18-21 वर्ष के समस्त अर्ह मतदाताओं के नाम नियम कार्यक्रम के अंतर्गत एक अभियान के रूप में निर्वाचक नामावली में सम्मीलित किये जाने हेतु आयोग द्वारा संशोधित नए प्रारूप 6,7,8 एवं 8 क को स्थानीय स्तर पर मुद्रण किये जा रहे है, मुद्रण उपरांत समस्त तहसीलों को तत्काल उपलब्ध करा दिये जायेंगे। बी0एल0ओ0 चैक लिस्ट/बी0एल0ओ0 रजिस्टर का लेजर प्रिन्ट निकालने हेतु मैसर्स क्रियेटिव कम्प्यूटर्स, चन्द्रभागा, पिथौरागढ़ को जनपद पिथौरागढ़ की चारों विधानसभाओं की चैक लिस्ट की पी0डी0एफ0 उपलब्ध करा दी गयी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने अवगत कराया कि जनपद पिथौरागढ़ में 18 से 19 वर्ष के आयुवर्ग के मतदाओं की संख्या 7998 है तथा 20-21 वर्ष के मतदाताओ की संख्या 15330, 20-29 वर्ष के मतदाताओं की सख्ंया 98424, 30-39 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 86122, 40-49 वर्ष के मतदाओं की संख्या 65472, 50-59 आयु वर्ग के मतदाओं की संख्या 49260, 60-69 वर्ष के मतदाओं की संख्या 33689, 70-79 आयु वर्ग के मतदाओं की संख्या 18389, 80-89 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 6291 तथा 90 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या 819 है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जिस भी मतदाता के दो जगह वोटर आईडी कार्ड बने है उन्हें नोटिस दिया जा रहा है। जिसमें से एक जगह का नाम हटाया जायेगा तथा नोटिस का जवाब न आने पर दोनों जगह से नाम निरस्त किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनीता बिष्ट को जनपद अंतर्गत विधानसभा निर्वाचक नामावली में 18-21 वर्ष आयु वर्ग के नये युवा मतदाताओं के नाम पंजीकृत किये जाने हेतु बीएलओ द्वारा घर-घर जांच एवं सत्यापन का कार्य में तेजी लाने के साथ ही उक्त कार्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा जनपद में 01 जनवरी, 2017 की अर्हता तिथि के आधार पर विद्यमान निर्वाचक नामावली में 20-21 वर्ष की आयुवर्ग के युवा मतदाताओं का पंजीकरण अपेक्षाकृत काफी कम है इस पर जल्द कार्यवाही करने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिये गये तथा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश निर्वाचन विभाग एवं अन्य उपस्थित विभागीय अधिकारियों को दिये।
बैठक में विभिन्न राजैनतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त कर समस्याऐं रखी गयी जिनका समाधान किये जाने हेतु जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अतिरक्त बैठक में विभिन्न आईटीआई काॅलेजो, इंजीनियरिंग काॅलेजों आदि से आये प्रधानाचार्यों द्वारा भी अपने विचार जिलाधिकारी के समक्ष रखें गये।
बैैठक में अपर जिलाधिकारी मुहम्मद नासिर उपजिलाधिकारी बेरीनाग वैभव गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी डा0 मीनाक्षी जोशी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनीता बिष्ट, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, आईटीआई काॅलेजो, इंजीनियरिंग काॅलेजों के प्रधानाचार्य, आदि उपस्थित थे।
सूवि 5 जुलाई, 2017 पिथौरागढ़।
जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने बताया है कि मा0 केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री भारत सरकार अजय टम्टा दिनांक 6 जुलाई, 2017 को जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण पर पहुंच रहे है। श्री टम्टा गुरूवार 6 जुलाई को जिला अल्मोड़ा से कार द्वारा अपराहन् 03ः00 बजे प्रस्थान कर सांय 7ः30 बजे जनपद पिथौरागढ़ पहुंचकर रात्रि विश्राम लोनिवि विश्राम गृृह पिथौरागढ़ में करेंगे तत्पश्चात् वे दिनांक 7 जुलाई को प्रातः 9ः00 बजे लोनिवि विश्राम गृह पिथौरागढ़ से कार द्वारा प्रस्थान वाया बेड़ा, हिन्तड, चिंगरी, सल्ला, पंचेश्वर, सेल पहुंेचेंगे तथा फिर वहां से संाय 5ः30 बजे प्रस्थान जनपद चम्पावत को करेंगे।