April 1, 2023

शासन की नीतियों एवं योजनओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए कुमाऊॅ मण्डल के सांस्कृतिक दलो का आडिशन

अल्मोड़ा
शासन की नीतियों एवं योजनओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए कुमाऊॅ मण्डल के सांस्कृतिक दलो का आडिशन आज जिला पंचायत सभागार में प्रारम्भ हो गया है। तीन दिन तक चलने वाले इस आडिशन में कुमाऊॅ मण्डल के 06 जिलो के कुल 107 दलो का आडिशन 26 अगस्त तक चलेगा। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के  गीत एवं नाटय नियमावली के अनुसार सांस्कृतिक दलो का पंजीकरण तीन वर्षों के लिए किया जायेगा। आज के आडिशन में तीन जनपदो के कुल 40 सांस्कृतिक दलो जिसमें पिथौरागढ़ के 13, नैनीताल के 21, चम्पावत के 06 दलो का आडिशन हुआ। दिनाॅंक 25 अगस्त को बागेश्वर एवं उद्यमसिंह नगर और 26 अगस्त को अल्मोड़ा जिले के सांस्कृतिक दलो का आडिशन होगा।
इस अवसर पर उप निदेशक सूचना के0एस0 चैहान, मीडिया सेन्टर हल्द्वानी के उप निदेशक योगेश मिश्रा, शिवचरण पाण्डे, प्रभात गंगोला, योगेश पंत, प्रधानाचार्य भातखण्डे संगीत महाविद्यालय कृति पॅवार आदि ने आडिशन सम्पन्न कराया।