शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा कारगिल दिवस
26 जुलाई को कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिस हेतु कार्यक्रमो की रूपरेखा निर्धारित की गई हैं। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास सी. रविशंकर ने अवगत कराया कि निर्धारित रूपरेखा के अनुसार 26 जुलाई को प्रातः 9ः00 बजे से 10ः00 बजे तक शहीद स्मारक स्थल उल्का देवी मन्दिर परिसर में शौर्य दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रातः 9ः00 बजे से 9ः20 बजे तक शहीदों को श्रद्धांजलि, माल्यापर्ण एवं पुष्पांजली व पुलिस टुकड़ी द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर दिया जाएगा। 9ः20 बजे से 9ः40 बजे से कारगिल शहीद वीर नारियों का सम्मान एवं 9ः40 से 10ः00 बजे तक सूक्ष्म जलपान किया जाएगा