March 25, 2023

संयुक्त नागरिक सन्घठन के तत्वाधान में, देहरादून में घंटाघर से लेकर गांधी पार्क तक चलाया गया सफाई अभियान/जागरूकता मार्च भी निकाला.

विश्व पर्यावरण दिवस पर: संयुक्त नागरिक  सन्घठन के तत्वाधान में, देहरादून में घंटाघर से लेकर गांधी पार्क तक चलाया गया सफाई अभियान/जागरूकता मार्च भी निकाला.
देहरादून. 05.06.2017. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज संयुक्त नागरिक मंच के बैनर तले एकत्रित होकर दून के आधा दर्जन जन सन्घठनों ने देहरादून में घंटाघर पर एकत्र होकर सफाई अभियान चलाया. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर संयुक्त नागरिक मंच द्वारा किये गये आह्वान पर देहरादून स्थित लगभग अधा दर्जन जन सन्घठनों ने भागीदारी प्रदान करते हुए घंटाघर पर सफाई अभियान कि शुरुआत की. घंटाघर से प्रारम्भ हो गाँधी पार्क तक चलाये गये इस सफाई अभियान और बाद में निकाले गये जागरूकता मार्च के तहत सभी भागीदारी करने वाले सन्घठन के लोगों ने शपथ ग्रहण की कि वह कभी भी पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करेंगे. व प्रति वर्ष प्रत्येक सदस्य कम से कम पांच पौधे रोपित करेगा, ताकि धरती को पर्यावरण प्रदूषण से बचाया जा सके. इस सफाई अभियान में भागीदारी करने हेतु प्रात: 06 बजे ही अभियान कर्मी घंटाघर पर एकत्रित हुए. यहाँ पर उन्होंने पॉलिथीन, प्लास्टिक की थैलियाँ, कचरा आदि को इकट्ठा कर घंटाघर को साफ़ किया. सफाई अभियान के द्वारा सडक में यहाँ वहां पड़े कूड़े व कचरे के ढेर को साफ़ किया गया. सफाई के दौरान जहां तहां उगे गाजर-घास को भी उखाड़ा गया. इस सफाई अभियान के दौरान घंटाघर और गाँधी पार्क में गोलबंद घेरा बनाकर विभिन्न सन्घठनों ने जागरूकता बैठक भी आयोजित की. जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्ष्ण पर अपने विचार प्रस्तुत किये.
घंटाघर से गाँधी पार्क तक जागरूकता मार्च में पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी नारे लगाये गये. इनमें ‘वृक्ष लगाना है, पर्यावरण बचना है’; ‘पेड़ लगाओ, धरती बचाव’; ‘पर्यावरण बचाना है, पॉलिथीन-प्लास्टिक हटाना है’ आदि नारे लगाये गये. विश्व पर्यावरण दिवस पर संयुक्त नागरिक सन्घठन, देहरादून द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध संस्था संयुक्त नागरिक सन्घठन, अपना परिवार, पूर्व सैनिक लीग, समाधान, दून सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन,  अखिल भारतीय उपभोक्ता समिति, सब की सहेली, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी सन्घठन, उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संघ (पंजीकृत), होप, प्रगतिशील क्लब, ‘वेस्ट वारियर्स’, मैड, समता मंच, आरटीआई लोक सेवा- वृक्षाबंधन अभियान, आदि के पदाधिकारियों समेत उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की र्विन्दरी मन्द्र्वाल, सरोजिनी कैंथुरा आदि बड़ी संख्या में जागरूक नागरिकों ने, बढ़चढ़ कर भागीदारी की. भागीदारी करने वालों में अभिजय नेगी, कर्नल (से.नि.) बीएम थापा, ब्रिगेडियर वी.के.बहल, जी.एस. गम्भीर, एस.के.त्यागी, डॉ मुकुल शर्मा, पुरुषोत्तम भट्ट, श्रीमती पूजा सुब्बा, मनोज ध्यानी, डॉ. महेश भंडारी, ताराचंद गुप्ता, योगेश सिंघल, वीपी नौटियाल, अमरजीत भाटिया, संजय वर्मा, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती आशा टम्टा, मुकेश अग्रवाल, जस्सल, संजय वर्मा, एचएस कुशवाहा, सुशील सैनी आदि बड़ी संख्या में नागरिक बन्धुवों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए जागरूकता अभियान में भागीदारी की. कार्यक्रम का मुख्य संचालन सुशील त्यागी, महसचिव द्वारा किया गया.