April 1, 2023

समाज सहयोग पोर्टल एंव ट्रेकिग सिस्टम का उद्घाटन

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत ने समाज कल्याण विभाग उत्तरकाशी के लिए जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार द्वारा बनाये गये समाज सहयोग पोर्टल एंव ट्रेकिग सिस्टम का उद्घाटन कर शुभारम्भ किया। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि इसे काॅमन सर्विस सेन्टर से भी जोड़ा जाय। पोर्टल शुभारम्भ के दौरान समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य एवं शहरी विकास जनपद के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक भी मौजूद थे। पोर्टल में समाज कल्याण विभाग के आॅन लाइन पेंशन आवेदन किये जा सकेंगे। पोर्टल के माध्यम से पेंशन आदि आवेदन किस पटल पर लम्बित है इसका भी ट्रकिंग सिस्टम के द्वारा जानकारी ली सकती है। पोर्टल बनने से आवेदकों को सुविधा मिलेगी वही कार्यों में तेजी आयेगी। जिससे आम जनमानस को सुविध मिलेगी।