स्वतंत्रता दिवस पर होगा क्राॅस कन्ट्री दौड़ का आयोजन
उत्तरकाशी
जिलाधिकारी डा. आषीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देषों के अनुपालन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल निदेषालय उत्तराखण्ड, देहरादून एवं जिला प्रषासन के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय के द्वारा अण्डर 12,14,16 व सीनियर वर्ग के बालक/बालिकाओं की क्राॅस कन्ट्री दौड़ का आयोजन 14 अगस्त को प्रातः 8ः30 बजे स्पोटर्स स्टेडियम मनेरा उत्तरकाषी में आयोजित की जायेगी। इस आषय की जानकारी डिप्टी कलेक्टर/ जिला क्रीडाधिकारी अनुराग आर्य ने दी। उन्होंने कहा कि अण्डर 12 के लिए जन्म तिथि वर्ष 2006, अण्डर 14 के लिए 2004 तथा अण्डर 16 आयु वर्ग के लिए जन्म तिथि 2002 निर्धारित की गई है। कहा कि अण्डर 12, 14 आयु वर्ग के बालक/ बालिका के दोड़ 03 किमी एवं अण्डर 16/ सीनियर बालक/बालिका के लिए दूरी 05 किमी होगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए सभी धावकों से प्रधानाचार्य/ अन्य सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत आयु प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। बिना आयु प्रमाण पत्र वाले धावक केवल सीनियर वर्ग क्राॅस कन्ट्री दौड़ में ही प्रतिभाग कर पायेंगे। उन्होंने सभी प्रधानाचार्य से अनुरोध किया है कि प्रतियोगिता में नियमित रूप से दौड़ने वाले खिलाड़ियों को ही उक्त क्राॅस कन्ट्री दौड़ में प्रतिभाग करायें एवं प्रतियोगिता अवधि तक खिलाड़ियों को सुरक्षित रूप से रखने, लाने-लेजाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित टीम मैनेजर/कोच/ स्कूल की होगी। क्राॅस कन्ट्री दौड़ में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले विजेता/उपविजेता धावकों को खेल विभाग उत्तरकाषी द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।