सड़कों पर पैराफिट, कै्रश बैरियर, सूचना संकेत बोर्ड आदि लगवायें : डीएम
उत्तरकाशी
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक जिला सभागार में हुई। जनपद में वाहन दुर्घटना को रोकने के उपायों पर चर्चा की गई। उन्होेने कहा कि सड़कों पर पैराफिट, कै्रश बैरियर, सूचना संकेत बोर्ड आदि लगवायें जाय तथा समय समय पर उन स्थलों का निरीक्षण करें जहां ये सभी कार्य करवायें गयें हैं। उन्होने कहा कि घुमावदार बैंड पर उतलदर्पण लगायें जाय इससे विपरित दिशा से आ रहे वाहन को देखने में आसानी हो सकेगी। कहा कि दुर्घटना का मुख्य कारण लंबी ड्राईव करना भी रहा हैं। उन्होने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि इसके लिए एक जागरूक अभियान चलायें। जागरूक अभियान के लिए एक कार्य योजना बनायें जिसमें स्कूल, बस,टैक्सी,मैक्सी,के यूनियन चालक,सहित आमजन शामिल हो तथा उन्हें ड्राईव के बारे में शिक्षित करें तथा एक वाहन चालक को लगातार छह घंटे से ज्यादा वाहन न चलाने के बारे में जानकारी दें। समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि धरासू बैंड के पास सड़क के किनारे पर पड़े पत्थरों को नहीं हटाया गया हैं। जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग लोनिवि बड़कोट को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही सड़क के किनारे पर पड़े पत्थरो, बुलडोजर को डंपिंग जोन चिन्ह्ति कर हटाये जाय। उन्होने कहा कि बारिश होने के कारण जगह-जगह सड़कों में गड्डे बनें हुयें हैं, सड़क पर बनें गड्डे को शीघ्र मरम्मत कार्य करवाकर समतलीकरण करवायें। नगर पालिका क्षेत्र में ऐसे स्थान जहां पर सड़कों में जल भराव होता हो वहां दोनो ओर नाली/कॉजवे बनायें जिससे वर्षा का पानी मार्ग पर न रूक सकें। उन्होने टैक्सी, मैक्सी युनियन के अध्यक्ष को कहा कि सभी वाहनों में कूड़ेधान अनिवार्य रूप से लगवायें। इसके अतिरिक्त समस्त वाहनों में सीटिंग क्षमता व यूनियन का नाम व फोन, मोबाईल नम्बर की सूची प्रदर्शित करें। जिससे की यात्रा कर रहे यात्री को पता चल सके कि वाहन में कितने लागों की बैठने की क्षमता हैं। उन्होने एआरटीओ को निर्देश दिये हैं कि ऐसे दुपहिया वाहन जो बिना हैलमेंट के पैंट्रोल पंप पर तेल भरवाते हो उनकी सीसीटीबी कैमरे की फुटेज देखकर चालान करें। प्रभारी जिलाधिकारी ने उत्तरकाशी, बड़कोट, नौगांव, व जानकी चट्टी में पार्किग स्थल को लेकर शीर्ध डीपीआर शासन को भेजने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोनिवि को दिये।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ददनपाल, अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह, प्रभारी अधिकारी अनुराग आर्य, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल,एआरटीओ कुलंवत ंिसह चौहान सहित टैक्सी मैक्सी युनियन के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।