April 1, 2023

हरिद्वार: स्वतंत्रता दिवस का पर्व जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया

। जिलाधिकारी दीपक रावत के निर्देशों के क्रम में 14 अगस्त की प्रातः विभिन्न वर्गों में बालक-बालिकाओं की क्रास कंटरी दौड़ का आयोजन किया गया। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को जनपद में स्थित स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों उनके आश्रितों आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। हरकी पैड़ी पर आर्मी बैंड/सीआईएसएफ बैंड द्वारा देशभक्तिपूर्ण धुनों को बजाया गया।
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी दीपक रावत ने अपने कार्यालय रोशनाबाद में प्रातः 9ः30 ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण कर उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने नये भारत निर्माण का संकल्प स्वंय दोहाराया व सभी उपस्थित अधीनस्थों को नये भारत निर्माण का संकल्प दिलाया। जिलाधिकारी की उपस्थिति में छात्रों ने देश के सम्मान में राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत गा कर अपनी प्रस्तुती दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वंतंत्रता का महत्व हम तभी समझते हैं जब हमारी आजादी पर हल्का सा भी अंकुश लगता। वह आजादी चाहे किसी भी प्रकार की हो। सामाजिक, आर्थिक हो, भावनात्मक। आजाद देश में हम सबको अपनी बात कहने तथा किसी बात पर असहमती जताने का अधिकार है। यही आजादी है जो हमें एहसास कराती है कि हम स्वतंत्र देश की नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि अब हम दूसरे देश के आधीन तो नहीं लेकिन कई कुप्रथाऐं हमारे देश को मानसिक रूप से गुलाम बनाये हुए हैं जिनसे देश को मुक्त कराने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नव भारत निर्माण का लक्ष्य हम सबको दिया है। हम सबको इस संकल्प को सिद्ध करने के लिए पूरी निष्ठा और तत्परता से अपना योगदान देना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले का नेतृत्व कर्ता होने के नाते इसमें सबसे पहली जिम्मेदारी मेरी है, लेकिन आप सबसे मिलकर मेरी एक  टीम बनती है और मैं अपनी टीम से नये भारत निर्माण के आंदोलन में प्रतिभाग करने का आह्वान करता हूं।
स्वतंत्रता दिवस के 15 अगस्त पर विद्यालयी छात्रों व शिक्षकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। सभी जिला स्तरीय कार्यालयध्यक्षों द्वारा अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिला चिकित्सालय, टीबी अस्पताल, कुष्ठ आश्रमों में फल एवं मिष्ठान वितरण किया। शासकीय विद्यालयों में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया गया। कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में वन विभाग की ओर से बाॅउड्री वाॅल के किनारे नीम के वृक्ष लगाये गये।
  जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांवड़ मेला ड्यूटी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोक सेवकों तथा उत्कृष्ट कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रशस्ति पत्र पाने वाले लोक सेवकों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार कृष्ण कुमार वीके, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अभिषेक त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार जयभारत सिंह, तत्कालीन नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार अशोक कुमार पाण्डे, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की मयूर दीक्षित, उपजिलाधिकारी भगवानपुर अनिल सिंह गब्र्याल, उपजिलाधिकारी हरिद्वार मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी लक्सर कौस्तुभ मिश्रा, तहसीलदार हरिद्वार श्रीमती सुनैना राणा, नायाब तहसीलदार लक्सर विजयपाल राणा, कांवड़ मेले  के दौरान तीस लोगों की जान बचाने वाले मुख्य आरक्षी जल पुलिस हरिद्वार अतुल सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार डा. अनिल वर्मा, अधिशासी अभियंता लोनिवि सतवीर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार श्रीमती ममता बोहरा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार मणिकांत मिश्रा, क्षेत्राधिकारी कनखल हरिद्वार जेपी जुयाल, निरीक्षक यातायात रूड़की दीपेंद्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राहुल शर्मा को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।