March 22, 2023

08 से 11 अक्टूबर तक हल्द्वानी में भर्ती रैली का आयोजन

कर्नल बिनेश नायर ने बताया कि सैनिक जीडी, सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक/सैनिक स्टोर कीपर टेक्नीकल, सैनिक टैªडसमैन और नर्सिग सहायक व नर्सिग सहायक वैटेरनिटि की भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के अंतर्गत आने वाले चार जिले अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, उधमसिंह नगर कि 08 से 11 अक्टूबर, 2017 तक मिलिट्री स्टेशन हल्द्वानी में भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती पूर्णतयः आनलाईन होगी।  अधिक जानकारी के लिए भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा से सम्पर्क कर सकते है।