उत्तरकाशी : 10 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार
- उत्तरकाशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी अधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण एवम थानाध्यक्ष कोतवाली द्वारा गठित टीम द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 411 2018 को कुटेटी बैरियर से 1 किलोमीटर आगे अभियुक्त हीरा सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय सोबन सिंह उर्फ sona singh रावत उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम डांग पोस्ट थापला पट्टी ऑन तहसील प्रताप नगर जनपद टिहरी गढ़वाल को वाहन संख्या UK14.9909 BOLERO से 10 पेटी अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए समय 07:05 बजे गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह उक्त शराब को धोत्री से लाकर उत्तरकाशी बेचने जा रहा था बरामद शराब के संबंध में थाना स्थानीय पर एफ आई आर नंबर 84/18 धारा आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है।