हरिद्वार : समारोह पूर्वक मनाया गया पं0 गोविन्द बल्लभ पंत का जन्म दिवस
- हरिद्वार
आज देवपुरा तिराहा स्थित पंत पार्क में जिलाधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत का जन्म दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के अवसर पर शहर के समस्त गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, समाज सेवी पत्रकारगण उपस्थिति रहे। नगर निगम की ओर से पार्क को स्वच्छ और सुसज्जित किया गया। स्थानीय जनसमुह की उपस्थिति में जिलाधिकारी दीपक रावत ने पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. अभिषेक त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी तथा स्थानीय नागरिकों द्वारा भी पंडित पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
हिमालय प्रेमी गोविंद बल्लभ पंत के जन्म दिवस पर जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी वृक्ष लगाये। इसके पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद में स्थापित पं0 गोविंद वल्ल्भ पंत की प्रतिमा पर भी माल्यापर्ण और पुष्पांजलि अर्पित की।
पंत जयंति के अवसर पर व्याख्यानमाला कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी, मुख्य नगर अधिकारी नितिन भदौरियों ने अपने व्याख्यान के माध्यम सेे पंत जी के जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और जनमानस को जागरूक किया।
इस उपलक्ष्य में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के आॅडीटोरियम में स्कूलों में वाद-विवाद, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताएं कराई जायेंगी, एवं शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर नगर के मार्गों, घाटों के आस-पास एवं पार्कों में वन विभाग एवं उद्यान विभाग द्वारा वृक्षारोपण तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ आश्रमों, मेला एवं जिला चिकित्सालयों में गरीब, असहाय एवं बीमार व्यक्तियों को फल वितरण किया गया।