March 27, 2023

हिमोफीलिया से ग्रसित रोगियों को अब 104 टोल फ्री नम्बर से मिलेगी मद्दद

  • उत्तरकाशी

मुख्य चिकित्साधिकारी विनोद नौटियाल ने बताया कि हिमोफीलिया से ग्रसित रोगी अब 104 टोल फ्री नम्बर पर अपना पंजीकरण करवा सकतें है।
हीमोफीलिया के रोगियों को उपचार हेतु हीमोफीलिया फैक्टर की आवष्यकता होती है जिसके लिए हीमोफीलिया के रोगियों को दून मेडिकल चिकित्सालय, एस0एस0जे0 बेस हल्द्वानी एंव संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार जाना पड़ता है।
हीमोफीलिया के रोगियों को उपचार हेतु हीमोफीलिया फैक्टर उनकी निकटतम चिकित्सा इकाई में निःषुल्क उपलब्ध कराये जाने के लिए समस्त हीमोफीलिया के रोगियों का राज्य स्तर में पंजीकरण किया जाना अति आवष्यक है, जिस हेतु राश्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन द्वारा अवगत कराया गया है कि सभी हीमोफीलिया से ग्रसित रोगी व परिवार जन टोल फ्री न0 104 हेल्पलाईन पर कॉल कर पंजीकरण करवाएं।