March 28, 2023

11 अगस्त को होगी पंचेश्वर बहुउद्देशीय परियोजना पर लोक सुनवाई

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ सी0 रविशंकर ने अवगत कराया है कि पंचेश्वर विकास प्राधिकरण के 5040 उअ मे0वा0 क्षमती की जल विद्युत परियोजना हेतु पर्यावरण स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई का प्रस्ताव संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, देहरादून के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। प्रस्ताव के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, के अनुसार प्रस्तावक के द्वारा पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन रिर्पोट एवं कार्यकारी सार तैयार कर प्रस्तुत की गयी है। उक्त परियोजना उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों के क्षेत्रान्तर्गत प्रस्तावित है। ई0आई0ए0 अधिसूचना के अनुसार उक्त प्रकार की परियोजना के क्रियान्वयन से पूर्व लोक सुनवाई का प्राविधान है। जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद पिथौरागढ़ या उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि जो अपर जिलाधिकारी स्तर से कम पद का न हो, लोक सुनवाई के अध्यक्ष है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बताया है कि परियोजना से संबंधित समस्त अभिलेख जिलाधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़, कार्यालय जिला पंचायत, नगर पालिका परिषद्, जिला उद्योग केन्द्र एवं उपजिलाधिकारी कार्यालय गंगोलीहाट, डीडीहाट, धारचूला तथा तहसीलदार कार्यालय कनालीछीना में उपलब्ध है, जिनका इच्छुक संस्था/व्यक्ति द्वारा अवलोकन किया जा सकता है तथा पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन रिर्पोट के सारांश की प्रति राज्य बोर्ड की बैबसाईट  ूूूण्नमचचबइण्नाण्हवअण्पद   पर भी उपलब्ध है।
इस हेतु जिलाधिकारी ने बताया है कि पंचेश्वर बहुउद्देशीय परियोजना के कुल 5040 उअ जल विद्युत परियोजना के पर्यावरण स्वीकृति हेतु जनपद पिथौरागढ़ क्षेत्र मंे लोक सुनवाई आगामी 11 अगस्त, 2017 को प्रातः 11ः00 बजे से विकास भवन सभागार, पिथौरागढ़ में निर्धारित की गयी है। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की है कि वे उक्त प्रस्ताव के संबंध में अपने सुझाव मौखिक, लिखित, विचार, टीका-टिप्पणियां और आक्षेप लोक सुनवाई में उपस्थित होकर कर सकते है।