April 1, 2023

वन विभाग ने वन रक्षक के लिए 1218 पदों पर मांगे आवेदन

  • INDIA 121

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ के अन्तर्गत वन विभाग में वन रक्षक के 1218
पदों पर सीधी भर्ती वर्ष 2017-2018 द्वारा चयन हेतु आॅनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
अनिवार्य शैक्षिक अर्हताः- भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड/परिषद, या उत्तराखण्ड राज्य स्थित  मान्यता प्राप्त विद्यालय से कृषि या विज्ञान में इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
वेतनमानः- लेवल-03, रू0 21,700-69,100
आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुर्लाइ , 2017 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुर्लाइ , 2017 को न्यूनतम 18 वर्ष
होनी चाहिए तथा 24 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
पढ़े पूरी विज्ञप्ति :  forestguard_1

  • BY INDIA 121