March 27, 2023

2022 तक किसानों की आय हो दुगनी

अल्मोड़ा
वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के लिये सम्बन्धित विभाग एक एकीकृत कार्य योजना तैयार कर एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। यह निर्देश जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय में अधिकारियों की बैठक में दिये। उन्हांेने कहा कि शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के लिये जनपद में कम से कम 10 कृषि विकास आधारित कलस्टर विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाकर किये जाने है। उन्होंने कहा कि इस में कृषि, उद्यान, पशुपालन, दुग्ध, मत्स्य, सिंचाई, सहकारिता आदि विभागों द्वारा एक कार्य योजना बनायी जानी है इसके लिये सभी विभाग तैयारी कर लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं के आधार पर जल संचय एवं जल संर्वधन मिशन के अन्तर्गत पारम्परिक स़्त्रोतों को रिर्चाज कर उनमें पूर्व वर्षों की भाॅति जल उपलब्धता पुनः स्थापित किया जाना है। इसके लिये वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, उद्यान एवं जलागम आदि विभाग दिये गये निर्देशों के अनुसार एक दीर्घ कालीन कार्य योजना बनायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये शहरी आबादी में शतःप्रतिशत शौचालय के साथ-साथ ठोस एंव तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के लिये निर्माणाधीन एवं जो भी योजनायें प्रस्तावित कि जानी है अधिशासी अधिकारी नगर पालिका इसका सर्वे कराकर प्रस्तुत करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत जनपद में लगभग 30 हजार बेरोजगारों/युवाओं/किसानों एवं महिलाओं को स्वरोजगार के लिये दक्ष बनाना है इसके लिये उन्होंने सेवायोजन विभाग को निर्देश दिये कि समय-समय पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर इनके प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर जो उत्पाद बनाये जाते है उनके विपणन की व्यवस्था के लिये पंतजलि एंव अन्य कम्पनियों से वार्ता की जायेगी ताकि काश्तकारों को बाजार उपलब्ध हो सके। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 2022 तक शत-प्रतिशत आवास विहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकताओं मंे है इसके लिये शहरी आवास विहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिये आकलन तैयार कर उसे प्रस्तुत किया जाय ताकि उसे शासन को प्रेषित किया जा सके।
जिलाधिकारी ने 2019 तक शतःप्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से साक्षरता अभियान चलाये जाने की एक कार्य योजना बनाने के निर्देश शिक्षाधिकारी को दिये। बैठक मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नगन्याल ने कहा कि जो कृृषि विकास आधारित  कलस्टर विभाग द्वारा बनाये जाने है उसमें सम्बन्धित विकास खण्ड अधिकारियों के साथ बैठक कर इसके कार्ययोजना बनानी होगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि 10 अगस्त तक सभी विभाग अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे। इस बैठक में जिला विकास अधिकारी मो0 असलम, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियका सिंह, पंचायतीराज अधिकारी जितेन्द्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सविता हंयाकी, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक राय साहब यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी हित पाल सिंह, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वाई0एस0 रावत, सहायक निबन्धक सहकारिता सी0एस0 पंागती, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।