April 1, 2023

उत्त्तरकाशी : 36 न्याय पंचायतों में खेल महाकुम्भ का आगाज

  • उत्त्तरकाशी

जनपद के 36 न्याय पंचायतों में युवा कल्याण, खेल एवं षिक्षा विभाग के तत्वावधान में खेल महाकुंभ का आगाज हुआ। उत्तरकाषी मुख्यालय मनेरा स्टेडियम में भटवाड़ी ब्लाक के न्याय पंचायत जोषियाड़ा में खेल महाकुंभ का विधिवत षुभारंभ ब्लाक प्रमुख चंदन सिंह पंवार व जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान द्वारा किया गया व बच्चों का उत्साहवर्द्धन भी किया।
रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम के साथ खेल महाकुंभ का आगाज हुआ  ब्लाक प्रमुख व जिलाधिकारी ने 100 मीटर (बालक) दौड़ को हरी झंडी दिखाकर व कबड्डी का टॉस कर षुभारंभ किया।
न्याय पंचायत के विभिन्न विद्यालयों से खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर रहें बालक बालिकाओं को संबांधित करते हुए जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान ने कहा कि ग्रामीण खेल महाकुंभ का मुख्य उद्देष्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में छुपी खेल प्रतिभाओं को उभारना हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित इस महाकुंभ में अधिक से अधिक बच्चें प्रतिभाग करें और अपना सर्वश्रेश्ठ खेल का प्रर्दषन कर आगे बढ़ें व प्रदेष, देष अन्तराश्ट्रीय स्तर पर उन्नदा प्रर्दषन कर नाम रोषन करें। उन्होंने कहा कि खेल षरीर के साथ मस्तिश्क के विकास के लिए अति आवष्यक है वहीं खेल में भविश्य भी उज्जवल हैं। उन्होंने सभी टीम के कोचों को निर्देष दिए कि बच्चों की खेल तैयारियों में सहयोग करें तथा बच्चों की खेल प्रतिभाओं को उभारने में विषेश ध्यान दें। ताकि हमारे बच्चें आगे बढ़कर राश्ट्रीय अन्तराट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर जिले का नाम रोषन कर सकें।
ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी चंदन सिंह पंवार ने खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर रहें सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविश्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चें देष का भविश्य हैं इनमें खेल भावना जागृत करने के साथ ही उनकी प्रतिभाओं को उभारना खेल महाकुंभ का मुख्य उदेष्य हैं। उन्होंने कहा कि बच्चें बचपन से ही खेल में रूचि लें व नियमित अभ्यास करें व कोचों की सहायता लेकर आगे बढ़े व खेल में बेहतर भविश्य बनाएं व प्रदेष व देष का नाम रोषन करें।
जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर दो दिनी ख्ेल महाकुंभ में 14 वर्श वर्ग के छात्र-छात्राएं कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धाएं आयोजित होगी।
उसके उपरान्त आगामी 24,25,26 को विकास खण्ड स्तर पर खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। जो इन प्रतिस्पर्धाओं में विजय प्रतिभागी रहेगा वह 29,30,31 दिसम्बर व 1 जनवरी को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में प्रतिभाग करेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करेंगे। वहीं गंगोरी न्याय पंचायत खेल महाकुंभ का शुभारंभ कीर्ति इंटर कालेज में सभासद गीता रावत महावीर चौहान व मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी आर्य द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रषान्त आर्य, जिला महामंत्री विजय संतरी, अजय राणा, रणवीर सिंह विश्ट, मनोज पंवार, प्रधानाचार्य जीआईसी जोषियाड़ा मनमोहन प्रसाद भट्ट, उप क्रिडाधिकारी निधि, न्याय पंचायत के लगभव 150 छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे।