उत्तरकाशी : यूथ फाउंडेशन में आर्मी प्रशिक्षण के लिए 50 युवतियों का चयन
- उत्तरकाशी INDIA 121
यूथ फाउंडेशन द्वारा जिला उत्तरकाशी के मनेरा स्टेडियम में 9 और 10 अक्टूबर को महिला सेना भर्ती प्रशिक्षण मेडिकल जांच कैम्प का आयोजन किया गया । कैंप में 130 युवतियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 50 युवतियाँ सभी मेडिकल मानकों में खरी उतरी हैं।
सफल युवतियों को 3 माह का निःशुल्क प्रशिक्षण कर्नल अजय कोठियाल द्वारा देहरादून में दिया जायेगा।