उत्तरकाशी। ग्राम सभा ग़मरी के हलगांव हलगांव एवं डिब्बा में चोरी की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष चिन्यालीसौड़ को शिकायत देकर घटना की विस्तृत जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि 23 नवंबर 2025 को जब वे अपने गांव लौटे तो पाया कि उनके घरों पर लगे ताले तोड़े गए थे। चोरों ने ताले तोड़ने के लिए घरों के स्टोर रूम से हथियार निकालकर उनका उपयोग किया और वही हथियार घरों में ही बिखरे मिले। कई घरों के टूटे ताले, बिखरे सामान तथा फेंके हुए चाबियों के छल्ले घटना की पुष्टि करते हैं।

सुनील मिश्रा,दिनेश मिश्रा, गणपति मिश्रा ने बताया कि चोर घरों से हल्का और मामूली सामान चोरी कर ले गए। इसके अलावा, एक घर में यह दूसरी बार चोरी हुई है। जुलाई 2025 में भी उसी कमरे का ताला तोड़कर नकद राशि और अन्य सामान चोरी कर लिया गया था।
ग्रामीणों ने शिकायत में कहा कि लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओं से गांव में अशांति और असुरक्षा का माहौल बन गया है। पूर्व में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ा जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
