उद्यान विभाग के द्वारा जिले के किसानों को सेब और कीवी की बागवानी की उच्च तकनीकी का प्रशिक्षण देने केे लिए जनपद के किसान हिमाचल प्रदेश के डा.वाईएस परमार विश्वविद्यालय नौणी सोलन के भ्रमण हेतु रवाना हो रहे हैं। इस योजना के तहत जिले के तीस किसानों का तीसरा दल तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए सोलन रवाना हो गया है।
जिसे ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत और वरिष्ठ भाजपा नेता जगमोहन सिंह रावत ने जिला मुख्यालय से किसानों के दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत ने कहा कि किसानों की आजीविका को बढाने के लिए बागवानी के क्षेत्र में विद्यमान संभावनाओं को देखते हुए जिले के किसानों को सेब एवं कीवी की बागवानी के उच्च तकनीकी प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए बागवानी के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त हिमाचल प्रदेश के डा.वाईएस परमार औद्यानिकी विश्वविद्यालय सोलन में जिले के किसानों को तीन दिन के प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है।
मौके पर प्रभारी उ0स0द0 केंद्र भटवाड़ी सुरेश नौटियाल, प्रभारी राजकीय उद्यान अधिकारी दिनेश पंवार, उद्यान निरीक्षक टी एस पुंडीर, राजीव चौहान आदि उपस्थित रहे।