माता अमृतानंदमई देवी कृपा धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन,अरविंद संगल व सुनील गर्ग ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया उद्धघाटन

पंकज वालिया/सनसनी सुराग न्यूज
किरण नेत्रालय मंडी मार्श गंज, शुगर मिल रोड पर माता अमृतानंदमई देवी कृपा धर्मार्थ ट्रस्ट शामली द्वारा आज विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन निवर्तमान चेयरमैन श्री अरविंद संगल जी व सुनील गर्ग जी के द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति वह मरीज को संबोधित करते हुए निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने कहा कि आज प्रदूषण की वजह से हमारे नेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित है, इनकी सुरक्षा के विषय में आम आदमी जागरूक भी नहीं है, जिसके कारण लगातार छोटे-छोटे बच्चों को भी चश्मे लगते जा रहे हैं , आज का यह नेत्र परीक्षण कैंप इसी बात को ध्यान में रखकर किया जा रहा है कि हम आम नागरिक को नेत्र संबंधी बीमारियों के लिए जागरूक कर सके एवं पात्र मरीजों का ऑपरेशन किया जाए और जिनकी नजर कमजोर हो चुकी है उनको चश्मा दिया जाए एवं जिनकी आंखें प्रदूषण के कारण या अन्य कारण से खराब होने जा रही है या कमजोर होने जा रही है । आज के कैंप में भारी मात्रा में पात्र मरीजो को देखकर संतुष्टि हो रही है कि अब आम नागरिक भी नेत्रों के प्रति जागरूक हो रहे हैं ।
अध्यक्ष श्री सुनील गर्ग जी ने बताया कैंप में लगभग 125 मरीजों की निशुल्क नेत्र की जांच आधुनिक मशीन और पी जी आई चंडीगढ़ के अनुभवी डॉक्टर के द्वारा की गई ।मैनेजर सुजीत चौहान ने बताया की आँखों का आधुनिक व विश्वस्तरीय अस्पताल है किरण नेत्रालय । आज के इस कैंप से आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारक 10 मरीजों को निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चयनित किया गया साथ ही स्टार हेल्थ के पैनल पर आपरेशन हेतु,4 मरीजों का चयन किया गया इस कैंप में संस्था के सचिव श्री अमित गर्ग, कार्यक्रम संयोजक संजय बंसल, मनीष भटनागर, डॉक्टर सुनील सैनी, अंजलि गर्ग जी, मीनाक्षी जी, रेखा गोयल जी, सुमन गुप्ता जी, छाया संगल जी ,आरती संगल जी , डोली बंसल, रेखा संगल, अस्पताल के स्टाफ रिया, देव, जितेंद्र , शिवानी, और अजय आदि उपस्थित रहे
सुनील कुमार गर्ग
अध्यक्ष
मां अमृतानंदमई सेवा संस्थान समिति
शामली