लम्बगांव मोटर मार्ग पर चौरंगी खाल से 02 किमी0 आगे धौन्तरी के तरफ एक वाहन संख्या- UK-07TF-8347 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे, जो घायल हुये हैं। घायलों को लोकल वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल उत्तरकाशी में लाया जा रहा है। धौन्तरी पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।