उत्तरकाशी : KV के वार्षिकोत्सव में गढ़वाली तथा राजस्थानी गानो पर थिरके बच्चे
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /www/wwwroot/sansanisurag.com/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
- INDIA 121 उत्तरकाशी
केन्द्रीय विद्यालय मनेरा में वार्षिकोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों की ओर से गढ़वाली,पंजाबी गानो पर सुंदर नाच किया गया। जबकि देश भक्ति गानो के साथ स्वच्छता को लेकर छात्रों की ओर से नाटक की सुंदर प्रस्तुति से जागरूक करने का काम किया गया।
बुधवार को केन्द्रीय विद्यालय के वर्षिकोत्सव का शुभारंभ डीएम डा. आशीष चौहान ने किया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं की ओर से स्वागत गान सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। वहीं विद्यालय के नन्हें कलाकारों की ओर से छोटी सी आशा हिन्दी गानो पर सुंदर प्रस्तुति देकर सबका मन मोहा। जबकि गढ़वाल की संस्कृति से अवगत करवाते हुए बच्चों ने चेता की चेतवाली गाने के साथ कई गढ़वाली गानो से वार्षिकोत्सव में रंग जमाया। वहीं राजस्थानी गाना घुमर के साथ पंजाबी भंगड किया गया। जबकि इसके बाद देश भक्ति गीत भारत माता पर आधारित जिसने सबको देश के प्रति सम्मान को लेकर भाव विभोर कर दिया। इसके बाद छात्रों की ओर से स्वच्छता को लेकर भी एक नाटक प्रस्तुत किया गया। जबकि साक्षरता को लेकर भी विद्यालय के छात्रों की ओर से सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें कि शिक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। वहीं विद्यालय के वार्षिकोत्सव में गत सत्र के 10वीं के छात्रों को डीएम की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जबकि कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की साल भर होने वाली क्रियाकलापों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।